सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज चौराह तक हटाया जा रहा है अतिक्रमण

Post by: Rohit Nage

Encroachment is being removed from Surajganj intersection to MGM College intersection.

इटारसी। सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज चौराह तक वन बांस डिपो और एफसीआई से सटकर किये अतिक्रमण को नगर पालिका का अमला साफ कर रहा है। इसके लिए दो जेसीबी मशीन लगायी गई है। सब इंजीनियर आदित्य पांडेय के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही है। सहयोग के लिए पुलिस बल मौजूद है।

उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों हुई त्रैमासिक बैठक में अतिक्रमण का मामला जोरशोर से उठा था और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिये थे। इस दौरान सूरजगंज चौराह से एमजीएम कालेज चौराह का जिक्र भी आया था। प्रशासन ने आज की कार्रवाई से पूर्व अतिक्रमण चिह्नित किये थे और इसके बाद आज कार्रवाई प्रारंभ की है।

शुरुआत में कुछ छिटपुट कहासुनी के बाद जब पुलिस और नगर पालिका के अमले ने सख्ती की तो विरोध के स्वर शांत हो गये। आज नगर प्रशासन, नगरपालिका, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के सहयोग से सूरजगंज चौराहे से लेकर एमजीएम कॉलेज तक सड़कों पर जितने भी पक्के कच्चे अतिक्रमण लोगों ने कर रखे हंै उन्हें हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

सौंदर्यीकरण होगा रोड किनारे

उपयंत्री आदित्य पांडेय ने बताया कि एसडीएम टी प्रतीक राव और सीएमओ श्रीमती ऋतु मेहरा के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। जिन लोगों के अतिक्रमण थे, उनको पूर्व में कई बार स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा जा चुका था, नोटिस भी जारी किये थे, लेकिन उन्होंने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया तो आज हम हटा रहे हैं। यहां आरईएस विभाग पेविंग ब्लॉक रोड के दोनों किनारों पर लगायेगा। नाली और रोड के बीच जो भी जगह होगी, उसे खाली कराके सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

error: Content is protected !!