इटारसी। समीपस्थ ग्राम पंचायत मलोथर में एक बड़ा अतिक्रमण राजस्व विभाग ने पुलिस की मदद से हटा दिया है। यहां नानकराम साहू ने स्कूल के बगल में स्थित चारागाह भूमि पर 20 वर्षों से अतिक्रमण कर रखा था, जिसे राजस्व विभाग, पुलिस विभाग और पंचायत की संयुक्त टीम ने हटाया।
तहसीलदार के आदेश अनुसार की गई इस कार्रवाई में ग्राम पटवारी अमर सिंह राठौड़ और सचिव मनीष राजपूत उपस्थित रहे। अतिक्रमण के कारण स्कूल में जल संचयन का कार्य रुका हुआ था, जिसे अब सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा। इस संयुक्त कार्रवाई से न केवल अतिक्रमण हटाया गया, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि सरकारी भूमि का दुरुपयोग न हो और ग्रामीण क्षेत्र के विकास में कोई बाधा न आए।