पितृपक्ष में की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन

पितृपक्ष में की जा रही श्रीमद् भागवत कथा का समापन

इटारसी। श्री द्वारिकाधीश महिला मंडल के द्वारा पितृ पक्ष के पावन अवसर पर 12 सितंबर से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा था। कथावाचक देवेन्द्र दुबे द्वारा भक्तों को कथा का रसपान कराया जा रहा था।
आज 18 सितंबर रविवार को कथा के आखिरी दिन भक्तों को कथा में भगवान श्री कृष्ण के सोलह हजार एक सौ आठ विवाह की कथा, जरासंध वध और राजसूय यज्ञ की कथा, सुदामा चरित्र और भगवान श्री कृष्ण का स्वधाम गमन, श्री शुकदेव जी द्वारा राजा परीक्षित को भागवत जी का अंतिम उपदेश की कथा का श्रवण कराया।
कथा के पश्चात हवन पूजन के साथ ही कन्या भोज व भंडारे का आयोजन किया। कथावाचक पं.देवेन्द्र दुबे ने बताया कि कथा में सहयोगी ब्राह्मण मूल पाठ में बाबूलाल उपाध्याय, हर्ष शर्मा, अभिषेक पंचौली, हेमंत तिवारी, कनक उपाध्याय, योगेश राजौरिया ने सहयोग प्रदान किया।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!