इटारसी। बारिश में क्रिकेट (Cricket) का आनंद। जी हां! भविष्य के क्रिकेटर देखना है तो आपको रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान (Railway Institute Ground) पर जाना होगा। यहां समर कैंप के जरिये राजेन्द्र क्रिकेट अकादमी ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ी तैयार किये हैं, जो आज भी समर कैंप के बाद मैदान में मौजूद हैं।
आज सुबह रिमझिम ( drizzle) के बाद जैसे ही बारिश थमी, क्रिकेट के इन दीवानों ने अभ्यास मैच का आयोजन कर खेल का जमकर लुत्फ उठाया। 12 बंगला रेलवे इंस्टीट्यूट का मैदान (Railway Institute Ground, Itarsi) इन दिनों हरियाली की चादर ओढ़े हुए है और बहुत सुंदर लग रहा है।
राजेंद्र क्रिकेट अकादमी (Rajendra Cricket Academy) के बच्चे चेतन राजपूत की अगुवाई में और उनके बताए गए अनुभव के माध्यम से क्रिकेट का पूरा लाभ ले रहे हैं।