इटारसी। चैत्र नवरात्र पर्व (Chaitra Navratri festival) पर श्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज (Shri Budhi Mata Mandir Malviyaganj) में अखंड ज्योति घट स्थापना 2 अप्रैल को की जाएगी। आचार्य पं. प्रमोद कुमार शास्त्री बीना वालों के सानिध्य में 2 अप्रैल, शनिवार को एक दिन संकल्प होगा।
मांगलिक भवन में 351 अखंड ज्योति घट स्थापना की जाएगी। प्रतिदिन पूजन, दुर्गा पाठ, जप, आरती उपरांत प्रसाद वितरण होगा। जो भक्तजन घट स्थापना कराना चाहें वे मंदिर कार्यालय में अथवा पुजारी से संपर्क करके निर्धारित शुल्क जमा कर सकते हैं। 2 अप्रैल से 9 अप्रैत तक भक्तों के सहयोग से शाम की आरती के बाद फलाहारी प्रसाद वितरण होगा। जो भक्त अपनी ओर से प्रसाद वितरण कराना चाहें वे भी मंदिर कार्यालय या पुजारी से संपर्क कर सकते हैं।
चैत्र नवरात्र के अवसर पर 10 अप्रैल दुर्गा नवमी पर दोपहर 1 बजे हवन, शाम 5 बजे कन्याभोज एवं भंडारा शाम 7 बजे से होगा। मंदिर समिति ने भक्तों से अनुरोध किया है कि भेंट राशि या सामान केवल मंदिर कार्यालय में पहुंचकर ही रसीद प्राप्त करें।