भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देगा सौ घंटे का समय

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी (BJP) का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के लिए सौ घंटे का समय दे। इस दौरान घर-घर जाकर संपर्क किया जाए। पार्टी का उद्देश्य है कि हर कार्यकर्ता के लिए काम और हर काम के लिए कार्यकर्ता है। संगठन सर्वव्यापी और सर्वस्पर्शी होता है।
यह बात भाजपा की जिला कार्यसमिति बैठक में नर्मदापुरम संभाग प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी (State Vice President Pankaj Joshi) ने कार्यकर्ताओं से कही। जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण दिया साथ ही मंडल स्तर पर आयोजित योग दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस, वृक्षारोपण अभियान, नमो उपवन कार्यक्रमों प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। श्री जोशी ने कहा, हम सरकार में है हमारा स्वभाव अनुकूल होना चाहिए।
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने कहा कि भाजपा पंचनिष्ठा पर आधारित पार्टी है, समाज में व्यवस्था परिवर्तन के लिए वैचारिक परिवर्तन की आवश्यकता है।

हम विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के कार्यकर्ता हैं। हम सत्ता के लिए राजनीति में नहीं है, हम सेवा के लिए राजनीति करते हंै और इसी विचारधारा पर काम करते हैं। जिला प्रभारी राकेश जादौन ने कहा कि यह संगठन की दृष्टि से बहुत मजबूत जिला है। आप सभी कार्यकर्ता बूथ विस्तारक योजना के माध्यम से अपने अपने बूथों पर जाकर पार्टी की विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों को जोड़ें।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार राठौर, शैलेन्द्र दीक्षित, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शनसिंह चौधरी, सामान्य कल्याण वर्ग आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे, सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा(Seoni Malwa MLA Premshankar Verma), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi) ने भी अपने विचार रखे। जिला कार्यसमिति में वरिष्ठ नेता मधुकर हर्णे, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, गिरिजाशंकर शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष संपत मूंदड़ा, राजेन्द्र हरदेनिया, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला संयोजक अखिलेश खंडेलवाल, युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रांशु राने, जिला महामंत्री मुकेश चंद्र मैना मंचासीन थे। संचालन जिला महामंत्री प्रीति शुक्ला ने व आभार जिला उपाध्यक्ष अनिल बुन्देला ने व्यक्त किया।

जिला प्रशिक्षण वर्ग का हुआ शुभारंभ
जिला प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस के प्रथम सत्र में भारत में बढ़ता सुरक्षा सामथ्र्य विषय पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर (Former District President Raja Thakur) ने संबोधित किया। सत्र की अध्यक्षता होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने की। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने दी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!