मध्यप्रदेश में पूरे होंगे विद्यार्थियों के हर सपने, स्कूटी से शिक्षा का सफर होगा आसान

Post by: Rohit Nage

– मुख्यमंत्री ने जिले के 139 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को दी स्कूटी की सौगात

नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना (Chief Minister Scooty Scheme)के तहत प्रदेश के 7800 हायर सैकंड्री टॉपर छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरित की। नर्मदापुरम (Narmadapuram) जिले के भी 139 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्कूटी की सौगात मिली। स्कूटी पाकर बालक-बालिकाएं बहुत खुश नजर आए और उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री स्कूटी योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम नर्मदा महाविद्यालय (Narmada College) में आयोजित किया।

कार्यक्रम में विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Mrs. Neetu Mahendra Yadav), पीयूष शर्मा (Piyush Sharma), राम मोहन राजपूत (Ram Mohan Rajput), जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (SS Rawat), संयुक्त संचालक शिक्षा अरविंद सिंह (Arvind Singh), जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन (Shatrunjay Singh Bisen) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि भारत की धरती पर मुख्यमंत्री श्री चौहान की यह अभिनव पहल है। जिसमें किसी राज्य के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्कूटी दी जा रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के बच्चों का उज्ज्वल भविष्य का निर्माण कर समाज, प्रदेश और राष्ट्र को सशक्त बनाने का काम कर रहे हैं। पिछले 18 वर्षो में स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने क्रांतिकारी परिवर्तन लाएं हैं।

अच्छे आकर्षक भवन निर्माण के साथ फर्नीचर एवं अध्यापन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की। बच्चों को गणवेश वितरण, पुस्तके, साइकिल के वितरण के साथ कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जा रहा हैं। वहीं अब 12वीं कक्षा में प्रत्येक स्कूल में टॉप करने वाले बालक बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जा रहीं हैं। प्राइवेट स्कूलों से अधिक सुविधायुक्त सीएम राइज स्कूलों का निर्माण किया जा रहा हैं। जिले में 166 पीएम श्री स्कूल भी बनाएं जायेंगे। विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अभिनव पहल कर प्रदेश के प्रतिभावान छात्रों को स्कूटी देकर उनकी उच्च शिक्षा की राह आसान की है। मध्य प्रदेश पूरे देश में पहला राज्य है जहां प्रतिभावान बच्चों को स्कूटी दी जा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान सरकार नहीं संपूर्ण परिवार चला रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर राजेश जायसवाल ने किया।

इस दौरान शहडोल जिले में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को सभी अतिथियों एवं बच्चों ने देखा और सुना। स्कूटी मिलने पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद स्कूटी वितरण कार्यक्रम में आए अमित बामने, रितिका यादव, सलोनी बकोरिया, हर्षिता यादव, रानी यादव ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज स्कूटी मिलने से हमारी पढ़ाई की राह आसान हुई है। अब हमें कॉलेज आने-जाने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। अब हम स्वयं की अपनी स्कूटी से कॉलेज, कोचिंग आ-जा सकेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!