UPDATE : महज आधा घंटे में खत्म हो गया सब कुछ, आग में 15-20 लाख के नुकसान का अनुमान

Post by: Rohit Nage

रीतेश राठौर, केसला। ब्लाक मुख्यालय के वर्मा परिवार का सबकुछ खत्म हो गया। जो तन पर है, उसके अलावा न पहनने को कपड़े बचे, ना ही खाने को अनाज। आधा घंटे में उनकी जिंदगी अर्श से फर्श पर आ गिरी। बंद मकान में आग ऐसी लगी कि आधा घंटे में सब कुछ स्वाहा हो गया। परिवार की बेटी रूपाली बताती हैं कि हम दो बहने मंदिर गयी थीं, मां के साथ एक भाई किराना सामान लेने बाजार गया था, एक भाई खेत गया था। घर का बिजली से संबंधित सबकुछ बंद करके गये थे। उनको मोहल्ले वालों से पता चला कि उनके घर में आग लगी है।

केसला के गोमतीपुरा निवासी रवि वर्मा के बेटे ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है कि बुधवार की शाम करीब 7 बजे के बाद वह खेत पर था, बहन साक्षी वर्मा और रूपाली मंदिर गयी थीं, घर में कोई नहीं था। घर की लाइट, पंखे, कूलर बंद थे। उसकी बहन साक्षी को गांव के बबलू ने मंदिर में आकर बताया कि उनके घर में आग लगी है। वह खेत पर था, तभी भाभी डॉली वर्मा का कॉल आया कि घर में आग लगी है। जब वह घर पहुंचा तो पूरा मकान जल चुका था। गृहस्थी का सारा सामान, 10 तौला सोने-चांदी के जेवर, 60 हजार रुपए नगद, गोदरेज, पलंग, कूलर, पंखे, लैपटॉप, दस्तावेज, मोबाइल, गेहूं, धान, महुआ, कपड़े सहित पूरा मकान जलकर राख हो गया। घटना में 15 से 20 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।

सामान और कीमत की जानकारी

रवि वर्मा के परिवार को आगजनी से जो क्षति हुई है, उसे पटवारी ने पंचनामा बनाया है। इसके अनुसार सागोन की लकड़ी करीब 120 नग 48,000 रुपए, सागौन की म्याल 6 नग 30,000 रुपए, धान 10 क्विंटल करीब 3000 रुपए, गेहूं 30 क्विंटल 62000 रुपए, महुआ 4 क्विंटल 20,000 रुपए, लकड़ी के खिड़की दरवाजे 4 करीब 15000 रुपए, ओढऩे-बिछाने के कपड़े 20,000 रुपए, कबेलू 2000 नग करीब 20,000 रुपए, कृषि यंत्र 42,000 रुपए, पंखा, कूलर, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप 90, 000 रुपए व अन्य सामग्री अलमारी, कोठी, बर्तन आदि करीब 45 हजार रुपए सहित कुल 3,95,000 रुपए का सामान। 60 हजार नगद, सोना लगभग 10 तौला 60,0000 रुपए, एक किलो चांदी करीब 70000 रुपए आग में जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गये। इसके साथ ही शासकीय दस्तावेज, बही, अंकसूची, आधार कार्ड आदि भी जलकर राख हो गये।

Leave a Comment

error: Content is protected !!