इटारसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए प्रदेश के सभी ब्लॉकों में नए अध्यक्षों की नियुक्तियां की हैं। इसी क्रम में नर्मदापुरम जिले के महत्वपूर्ण व्यापारिक और राजनीतिक केंद्र इटारसी में कन्हैया गोस्वामी को नगर कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
तीन दशकों का समर्पित राजनीतिक सफर
वरिष्ठ नेता कन्हैया गोस्वामी की नियुक्ति उनके दीर्घकालीन अनुभव और संगठन के प्रति अटूट निष्ठा को देखते हुए की गई है। श्री गोस्वामी पिछले तीन दशकों से कांग्रेस के समर्पित सिपाही रहे हैं। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी, जिसके बाद वे एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे। साथ ही, वे जिला कांग्रेस कमेटी में महामंत्री का दायित्व भी सफलतापूर्वक संभाल चुके हैं।
कुशल संगठन क्षमता को मिली प्राथमिकता
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आगामी चुनौतियों को देखते हुए इटारसी में गोस्वामी के संगठनात्मक कौशल पर भरोसा जताया है। उनकी नियुक्ति से स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है।
शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार
अपनी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए नवनियुक्त नगर अध्यक्ष कन्हैया गोस्वामी ने कहा…
“पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। मेरा लक्ष्य इटारसी में कांग्रेस संगठन को और अधिक मजबूती प्रदान करना और जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाना है।”
श्री गोस्वामी ने अपनी इस नियुक्ति के लिए एआईसीसी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, वरिष्ठ नेता मानक अग्रवाल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत ‘गुड्डन’ पांडे के प्रति आभार व्यक्त किया है। नियुक्ति की खबर मिलते ही समर्थकों और वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें बधाई देने का तांता लगा हुआ है।








