इटारसी। न्यू यार्ड पोस्ट (New Yard Post) द्वारा कैटल रन ओवर (Cattle Run Over) की घटनाओं के मद्देनजर जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया गया। मुख्यालय भोपाल के पत्र के अनुपालन में कैटल रन ओवर की बढ़ती घटनाओं को लेकर सहायक उप निरीक्षक पीएन तिवारी व स्टाफ के साथ जुझारपुर केबिन के पास मवेशियों को चराने वाले चरवाहों को समझाइश दी। गेट नंबर 225 के पास गांव- जुझारपुर में लोगों को एकत्र कर समझाइश दी। गेट नंबर 225 पर ड्यूटी में तैनात गेट मेन से खैरियत प्राप्त की बाद किमी 750 के पास मवेशी चराने वाले को समझाइश दी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चरवाहों को दी समझाइश

For Feedback - info[@]narmadanchal.com