होशंगाबाद। मॉं नर्मदा सहयोग संस्था (Mother Narmada Sahyog Sanstha) की मासिक बैठक हुई। मॉं नर्मदा सहयोग संस्था के परम संरक्षक डॉं. गोपाल प्रसाद खड्डर ने कहा की कोरोना के डर से पूरे समय लॉकडाउन नही रखा जा सकता लोगों की आर्थिक व्यवस्था चरमरा जाती है संस्था के संरक्षक पंड़ित अनिल मिश्रा जी ने बोला हम हमेशा देखते है की लोग इतनी लापरवाही क्यूं करते है सभी अपनी अपने परिवार एंव अपने शहर की चिंता करना चाहिये ओर मास्क जरूर पहनना चाहिये मास्क ही बचाब है। कोरोना का संस्था की अध्यक्ष नीरजा फौजदार ने कहा यदि फिर कोरोना की फिर तीसरी लहर आती है। ओर लॉकडाउन लगता है। सभी से अपील करते है सब कोविड नियमों का पालन करें ओर इस बात पर सहयोगी बने की कोरोना फिर ना फैले रामगोपाल चौबे ने कहा कोरोना ने बच्चों के भविष्य को हिलाकर रख दिया है अब किसी भी तरह इससे निजात पाना है कमल झा ने कहा हम शिंगर भी बहुत परेशान है सब कार्यक्रमों पर रोक लगी है जिससे सभी आयोजन बंद है विरेन्द्र शर्मा ने कहा हर वर्ग के लोगों के विजनिश पर इफेक्ट आया है। सभी की आर्थित स्थिति कमजोर हुई है सुषमा गुप्ता ने कहा छोटे बच्चे भी घर में रहकर थक चुके है ऑन लाइन पढ़ाई चल रही है पर बच्चों को स्कूल जाना पसंद है। योगेश यादव ने कहा हम पुलिस वाले पब्लिक को समझा ते है की मास्क पहनोंगे तभी कोरोना को हरा सकेगें उषा अग्रवाल ने कहा हम सबको अपनी सेहत का ख्याल रहना ही होगा पौष्टिक आहार लेना चाहिये ममता कुशवाहा ने बताया समझ ही आता की लोगों को खुद अपनी चिंता क्यू नही रहती अपनी केयर अपने से ही करना चाहिये। अंकुश डीजे ने आने वाले अल्ट्रा कोरोनी की चिंता व्यक्त की ओर मास्क पहनने की अपील की राहुल ठाकुर ने कहा सभी को वैक्शिन लगवाना जरूरी है। सुशील वरुण ने का गॉंव गॉंव जाकर वैक्शिन के लिये जागरुक करना होगा तभि कोरोना से बच सकेगें दुर्गेश परमाल ने कहा हम पेपर के मांध्यम से सभी को समझाते है की कोरोना नियमों का पालन करें अनलॉक होने पर ज्यादा बचने की जरूरत है। मुकुल मालवीय ने कहा युवा वर्ग को सबसे पहले वैक्शिन लगवाना चाहिये परिवार के पालन पोषण के लिये युवा को घर से बहार निकलना पड़ता ही है सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे आयोजन में डॉ. गोपाल प्रसाद खड्डर, पंडि़त अनिल मिश्रा, नीरजा फौजदार, रामगोपाल चौबे, कमल झा, विरेन्द्र शर्मा, सुषमा गु्प्ता, उषा अग्रवाल, ममता कुशवाहा, राहुल ठाकुर, सुशील वरुण, अंकुश डीजे, योगेश यादव, दुर्गेश परमाल एंव मुकुल मालवीय उपस्थित थे।