लकड़ियों के बीच बैठा था अत्यंत जहरीला रसैल वायपर, फिर…

Post by: Aakash Katare

इटारसी। सतपुड़ा टायगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) से विस्थापित ग्राम मल्लूपुरा में एक घर के बाड़े में अत्यंत जहरीली प्रजाति का सर्प रसैल वायपर था। लकड़ियों के बीच करीब चार फुट के इस सांप को देखकर गांववालों के होश उड़ गये। रसैल वायपर,ऐसी प्रजाति का सांप, जिसका काटा जान तक ले लेता है।

तत्काल वन विभाग (Forest department) को सूचना हुई और फिर इटारसी से जिला मानसेवी वन्य जीव अभिरक्षक मप्र शासन अभिजीत यादव को बुलाया गया। वनरक्षक प्रदीप पटेल की सूचना पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुखतवा नीरज शर्मा के निर्देशन में अभिजीत यादव, वनरक्षक दीपक रघुवंशी, मेघ वर्मा, बनबारी लाल गुर्जर ने मौके पर पहुंच कर लकड़ियों में छुपे उस रसैल वाइपर प्रजाति के करीब 4 फुट लंबे सांप का रेस्क्यू किया।

अभिजीत ने बताया कि यह भारत की चार मुख्य जहरीली प्रजाति में से एक है। उसको सुरक्षित रेस्क्यू कर वन परिक्षेत्र में ही पुनर्वास के लिए रिलीज कर दिया।

यदि आपके यहां भी कोई सांप, गोह, कबरबिज्जू या ऐसा ही कोई वन्य प्राणी दिखाई दे, तो कृपया उनको मारें नहीं तत्काल अभिजीत यादव के नंबर 8319938235, 8962190951 पर सूचना दें, ताकि उनका संरक्षण किया जा सके।

Leave a Comment

error: Content is protected !!