MUMBAI: जी कॉमेडी फैक्टरी (Zee Comedy Factory) में बतौर जज नजर आ रहीं डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में कोविड पॉजिटिव हो गई हैं। कोरियोग्राफर ने बताया है कि उन्होंने कोविड की दोनों वैक्सीन ले ली थीं और वो वैक्सिनेटेड लोगों के साथ ही काम कर रही थीं, इसके बाद भी संक्रमित हो गई है। रिपोर्ट आने के बाद फराह ने जी कॉमेडी फैक्टरी के मेकर्स को जानकारी दे दी है जिसके बाद अब मीका सिंह उन्हें जज की कुर्सी से रिप्लेस करेंगे।
कोविड संक्रमित होने के बाद फराह खान (Farhan Khan) ने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील की है। कोरियोग्राफर ने लिखा, ‘मुझे लगता है ये हुआ क्योंकि मैंने काला टीका नहीं लगाया था। डबल वैक्सीनेटेड होने और ज्यादातर डबल वैक्सीनेटेड लोगों के साथ काम करने के बावजूद भी मैं कोविड पॉजिटिव हो गई हूं। जिन लोगों से मैं संपर्क में आई हूं मैंने पहले ही उन्हें जानकारी दे दी है कि वो अपना टेस्ट करवा लें। अगर मैं किसी को भूल गई हूं (बढ़ती उम्र और यादाश्त कमजोर होने की वजह से) तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। जल्द ठीक होने की आशा कर रही हूं।’
शिल्पा के साथ की थी सुपर डांसर 4 की शूटिंग
जल्द ही फराह खान डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 4 में स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आएंगी, जिसकी शूटिंग कोरियोग्राफर ने सोमवार को की है। सेट से फराह ने शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर, होस्ट रित्विक धनजानी और परितोष त्रिपाठी के साथ एक मजेदार वडियो शेयर करते हुए, इसे रीयूनियन नाम दिया था।
सुपर डांसर 4 के अलावा फराह खान अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 13 के एक एपिसोड में दीपिका पादुकोण के साथ भी नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग उन्होंने कुछ समय पहले ही की थी।कोरियोग्राफर इन दिनों जी कॉमेडी फैक्टरी में जज बनकर नजर आ रही हैं जिसमें सुगंधा मिश्रा, संकेत भोसले, अली असगर, गौरव दुबे, बलराज, सिद्धार्थ सागर और दिव्यांश द्विवेदी जैसे कॉमेडियन दो टीमों में दर्शकों को हंसाने का काम कर रहे हैं। अब फराह की नामौजूदगी में सिंगर मीका सिंह उनकी जगह लेंगे।