केसला। बैशाख में सावन की तरह बारिश ने किसानों की अर्थव्यवस्था का गणित बिगाड़कर रख दिया है। तीसरी फसल मूंग से किसानों को बड़ी आस रहती थी, वह भी अब पूरी होती नहीं दिख रही है।
आदिवासी विकास खंड केसला अंचल में कल तेज हवा, आंधी, जोरदार बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि से किसानों की मूंग की फसल बर्बाद हो गई। किसानों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है कि इसका सर्वे करवाकर किसानों को जो आर्थिक रूप से नुकसान हुआ है, हर एक किसान को मुआवजा दिया जाए।