शुक्रवार, जुलाई 5, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पैसे की आपूर्ति होते ही शीघ्र होगी फीस प्रतिपूर्ति

  • – सोपास इटारसी ब्लॉक की अपील पर कलेक्टर ने प्रभारी डीपीसी को दिये निर्देश

इटारसी। कोरोना काल में निजी स्कूल संचालकों की आर्थिक बदहाली के बाद भी राज्य शिक्षा केंद्र (State Education Center) द्वारा सत्र 20-21, 21-22 की फीस प्रतिपूर्ति के लिये राशि का पूर्ण आवंटन नहीं किया जा रहा है। इसी निराकरण के लिये आज मजबूर होकर अपने चलते स्कूल प्रवेश और भारी बारिश के बीच सोपास इटारसी (Itarsi) ब्लॉक के सदस्य व प्रदेश पदाधिकारी कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) और डीपीसी (DPC) के पास स्कूल संचालकों की परेशानी के विषय पर पुन: अपील करने पहुंचे।

इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सोपास प्रदेश मीडिया प्रभारी शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj), प्रदेश कार्यालय मंत्री व जिला प्रवक्ता आलोक गिरोटिया (Alok Girotia), सोपास के जिला उपाध्यक्ष जाफर सिद्धीकी (Jafar Siddiqui), इटारसी ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश जैन (Nilesh Jain) व सचिव लोकेन्द्र साहू (Lokendra Sahu) ने कलेक्टर से निवेदन किया कि बार-बार आवंटन की खबर आने के बाद भी आवश्यक 20-21 व 21-22 की राशि की प्रतिपूर्ति नहीं की जा रही है, इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुये जिलाधीश ने आश्वासन दिया और प्रभारी नीता कोरी से जानकारी ली और कहा कि यदि राशि कम है तो, जितनी राशि अभी उपलब्ध है, उसने जितनी प्रतिपूर्ति हो सके तुरंत की जाये, शेष आने पर प्रदान की जाये।

इस संदर्भ में डीपीसी अजय कुम्भारे से चर्चा करने पर ज्ञात हुआ कि कोष में शेष राशि में से लगभग 24 लाख की राशि से सत्र 20-21 का आवंटन हो जायेगा। परंतु सत्र 21-22 के 645 प्रपोजलों के लिऐ आवश्यक राशि लगभग 10 करोड़ 78 लाख 84 हजार की सेंक्शन हो चुकी है किसी कारणवश आने में विलंब हुआ है। 6 जिलों में राशि का आवंटन हो चुका है, जबकि नर्मदापुरम सहित अनेक जिलों में 21-22 के प्रोपजल बढ़ाये जा चुके हैं, सिर्फ लगभग ढाई करोड़ की अधूरी राशि हाथ में है। किसे बांटें, किसे न बांटे की स्थिति है। अत: शेष आवश्यक राशि आते ही सभी को एक साथ तुरंत भुगतान की प्रक्रिया कर दी जायेगी।

Royal

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!