वर्धमान स्कूल में प्रस्तुति देने में आनंद की अनुभूति हुई : नैनिका घोष

Rohit Nage

Felt happy to perform at Vardhman School: Nainika Ghosh

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल (Vardhaman Public School) के सभागार में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कथक नृत्यांगना और कोरियोग्राफर नैनिका घोष (Nainika Ghosh) का नृत्य कार्यक्रम स्पिक मैके (Spike McKay) ने आयोजित किया।

नैनिका घोष निनाद फाउंडेशन की संस्थापक/निदेशक हैं, जो सामाजिक योगदान के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय नृत्य को संरक्षित और बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं।

कार्यक्रम का प्रारंभ ईश आराधना से किया। इसके पश्चात नयनिका घोष ने कथक नृत्य की प्रस्तुति देने के साथ ही शाला के विद्यार्थियों को नृत्य संबंधित जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए शाला के चेयरमैन प्रशांत जैन (Prashant Jain) ने समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को अपनी शाला कराने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में शाला निर्देशिका श्रीमती रचना जैन (Mrs. Rachna Jain) ने नैनिका घोष का आभार व्यक्त करते हुए सुंदर प्रस्तुति की सराहना की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!