Festival special train: जबलपुर से हज़रत निजामुद्दीन तथा इटारसी से भोपाल के लिए चलेगी

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रेल प्रशासन (Railway administration) द्वारा त्योहारी सीजन (Festival Season) में अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए जबलपुर (Jabalpur) से हज़रत निजामुद्दीन (Hazrat Nizamuddin) (वाया इटारसी-भोपाल) तथा इटारसी से भोपाल (वाया कटनी मुड़वारा-बीना) स्टेशन के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन (Festival special train) चलाने का निर्णय लिया है।
ट्रेन नंबर 02174/02173 जबलपुर- हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर सुपरफ़ास्ट त्योहार स्पेशल (Superfast festival special) प्रतिदिन
20 से 30 नवंबर 2020 तक प्रतिदिन 11 ट्रिप जबलपुर स्टेशन से 17.30 बजे प्रस्थान कर रात 21.30 बजे इटारसी पहुंंचेगी। ट्रेन दूसरे दिन हज़रत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02173 हजरत निजामुद्दीन – जबलपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल 21 नवंबर 2020 से 01 दिसंबर 2020 तक प्रतिदिन 11 ट्रिप हजरत निज़ामुद्दीन स्टेशन से चलेगी। गाड़ी संख्या 01271/01272 इटारसी- भोपाल – इटारसी एक्सप्रेस त्योहार स्पेशल प्रतिदिन। यह ट्रेन भी 11-11 ट्रिप में चलेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!