इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में आज रैपिड एंटीजन टेस्ट (#rapid antigen test) के लिए 50 सेंपल एकत्र किये थे, जिनमें एक भी मरीज कोरोना से संक्रमित नहीं मिला है। इसके अलावा जांच के लिए भोपाल भेजने 60 आरटी-पीसीआर के सेंपल एकत्र किये हैं।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary) के अनुसार आज कोई भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वर्तमान में सिविल अस्पताल में 9 मरीज भर्ती हैं जिनमें से सभी कोरोना संक्रमित (corona infected) हैं, अब कोरोना संदिग्ध कोई मरीज नहीं है। अस्पताल में पिछले चौबीस घंटे में एक मरीज भर्ती हुआ है जबकि दो ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। एक मरीज को गंभीर होने पर रैफर किया है। अस्पताल में अब 78 में से 69 पलंग खाली है। फीवर क्लीनिक में आने वालों की संख्या में भी कमी आयी है। आज कुल 29 मरीज फीवर क्लीनिक में उपचार कराने आये। सात मरीजों को उनके लक्षण के अनुसार दवा दी गयी है, जबकि एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने यहां से कोरोना किट प्राप्त की है।
शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किया
शहर के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर्स पर आज शतप्रतिशत वैक्सीनेशन का काम किया गया है। आज 45 आयु से ऊपर वालों के सौ के लक्ष्य के विरुद्ध सौ को ही वैक्सीन लगायी, इनमें 45 से 60 के बीच वालों को 70 प्रथम डोज और 20 को द्वितीय डोज, 60 वर्ष से ऊपर वाले 5 को प्रथम और 5 को द्वितीय डोज दी गयी। इसी तरह से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के लक्ष्य 300 के विरुद्ध सभी वैक्सीन लगायी गयीं। ये सभी प्रथम डोज थे। इस तरह से इस सेंटर पर 400 वैक्सीन लगीं।
पुरानी इटारसी में 45 प्लस वाले 20 लोगों को वैक्सीन लगी जिनमें 12 को प्रथम लगा तो 60 वर्ष से ऊपर वाले 6 को प्रथम और 2 को दूसरा डोल लगा। यहां 18 प्लस वाले 180 लोगों को प्रथम डोज लगी। रेलवे अस्पताल नयायार्ड में 45-60 आयु वाले 12 को प्रथम, एक को द्वितीय डोज, इस तरह 13 का वैक्सीनेशन किया। यहां 18 से 44 आयु वर्ग वाले 187 का वैक्सीनेशन किया गया। इस तरह से इटारसी क्षेत्र में 800 का लक्ष्य शत प्रतिशत हासिल किया गया है।