इटारसी। पुरानी इटारसी निवासी एक युवक से शरददेव की पहाड़ी पर एक हजार रुपए की मांग करने वाले चार युवाओं ने पैसे देने से इनकार करने पर बुरी तरह से मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शनि मंदिर के पास पुरानी इटारसी में रहने वाले राज गुप्ता पिता भागवत 23 वर्ष ने पथरोटा थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि शरददेव की पहाड़ी पर अंकित भाट, जितेन्द्र भाट, अमन यादव और शुभम यादव ने उससे एक हजार रुपए की मांग की थी। उसके पैसे देने से इनकार करने पर चारों ने उससे मारपीट की और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
एक हजार रुपए नहीं देने पर की मारपीट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com