फाइटर क्लब ने बैतूल में नागपुर को हराकर जीता फाइनल

Post by: Rohit Nage

इटारसी। जिला बैतूल (District Betul) में आयोजित सेवन ए साइट फुटबॉल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी (Fighter Football Club Itarsi) ने जीतकर नगर को गौरवान्वित किया है।

फाइनल में फाइटर क्लब इटारसी का मुकाबला नागपुर (Nagpur) महाराष्ट्र (Maharashtra) की टीम के मध्य खेला गया। फाइटर फुटबॉल क्लब इटारसी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नागपुर की टीम को 4- 1 से हराकर विजय प्राप्त की और फाइनल की विजेता बनी।

इटारसी की जीत पर नगर के सभी वरिष्ठ खिलाडिय़ों ने टीम के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!