इटारसी। रेलवे कर्मचारी क्रीड़ा परिषद (Railway Staff Sports Council) के तत्वावधान में चल रही अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (Inter-departmental cricket tournament) का फाइनल मुकाबला डीजल शेड और एसी शेड के बीच होगा। दोनों टीमों ने आज अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत हासिकल की।
आज पहला सेमीफाइनल आपरेटिंग और डीजल शेड की टीम के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीजल शेड की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में पांच विकेट पर 138 रन बनाये। टीम के मो.दानिश ने 70 और उमेश निकम ने 30 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए आपरेटिंग की टीम निकम की घातक गेंदबाजी के चलते 111 पर आल आउट हो गई। आपरेटिंग की तरफ से जितेन्द्र चौहान ने 39 व कुणाल ने 20 बनाए। विजयी टीम के आलराउंडर उमेश निकम (30 रन व 5 विकेट) को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल सीएंडडब्ल्यू ए और टीआरएस (एसी शेड) के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में सीएंडडब्ल्यू की टीम 100 रन पर आल आउट हो गई। विनय विश्वकर्मा ने 24 एवं राजेश मीना ने 17 रन बनाए। एसी शेड की तरफ से प्रवेश कुमार ने 3 एवं नरेन्द्र ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीआरएस की टीम ने अंतिम ओवर में 5 विकेट से मैच जीतकर फायनल में प्रवेश कर लिया। विजयी टीम की तरफ से प्रवेश कुमार ने 23, राजेन्द्र ने 21 व मनीष पाल ने 19 रन बनाए। विजयी टीम के खिलाड़ी प्रवेश कुमार को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का फायनल शनिवार 27 मार्च 2021 को 12 बजे खेला जाएगा।