---Advertisement---
Learn Tally Prime

नरवाई की आग से हुए नुकसान का किसानों को दी जाएगी आर्थिक सहायता

By
On:
Follow Us

बुधवार से उंद्राखेड़ी तक मार्ग का मंडी निधि से होगा उन्नयन

होशंगाबाद। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल (Agriculture Development Minister Kamal Patel) ने कहा कि गत दिवस नरवाई की आग से हुई फसल नुकसानी का सर्वे उपरांत किसानों को आरबीसी 6(4) के तहत राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी। कृषि मंत्री पटेल ने घोषणा की कि होशंगाबाद के ग्राम बुधवाडा से उंद्राखेड़ी तक के मार्ग का मंडी निधी (Mandi Nidhi) से 4.50 करोड़ की राशि से उन्नयन किया जाएगा। कृषि मंत्री पटेल बुधवार को होशंगाबाद के ग्राम उंद्राखेड़ी में वेयरहाउस लोकार्पण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सांसद उदय प्रताप सिंह (MP Uday Pratap Singh), विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह (MLA Sohagpur Vijaypal Singh), माया नारोलिया (माया नारोलिया), शिव चौबे (Shiv Choubey), मधुकर हर्ने (Mdhukar Harne), गिरजाशंकर शर्मा (Girijashankar Sharma) सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।

kamal patel

लघु एवं सीमांत किसानों को मिलेगा लाभ

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि चना, मसूर एवं सरसों की फसल गेहूं की फसल से पहले आती है, किंतु इनकी खरीदी गेहूं के बाद की जाती है जिससे लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक हानि होती है। सरकार के प्रयासों से इतिहास में पहली बार चना ,मसूर एवं सरसों की खरीदी गेहूं से पहले की जा रही है, जिसका सीधा लाभ छोटे किसानों को मिलेगा।

किसान खेती के साथ व्यापार एवं उद्योग विस्थापित करेंगे

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना से ग्रामों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदलेगी। किसानों को आबादी की भूमि मालिकाना हक प्राप्त होगा। जिससे किसान अपनी भूमि पर बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर व्यापार, व्यवसाय एवं उद्योग स्थापित कर सकेंगे। किसानों के बच्चे रोजगार देने वाले बनेंगे।

अब एमआरपी पर बेचेंगे किसान अपनी उपज

कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत किसान अपनी भूमि पर बैंकों के माध्यम से ऋण प्राप्त कर वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित कर सकेंगे। जिससे किसान अपनी आलू, टमाटर ,प्याज आदि उपज को प्रसंस्करित उन्हें एमएसपी की जगह एमआरपी पर बेच सकेंगे।

मंडियों को आधुनिक बनाया जाएगा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मंडियों को किसानों के लिए और अधिक आधुनिक एवं सर्व सुविधायुक्त बनाया जाएगा। जिसमें किसानों को आवश्कतानुसार मंडियों में ही गुणवत्ता युक्त खाद, बीज एवं दवाइयां प्राप्त हो सकेगी। साथी ही मंडी में कैंटीन भी बनाई जाएगी। जिसमें वे आर्मी कैंटीन कि तरह अच्छी गुणवत्ता के कृषि उपकरण व रोजमर्रा/ घरेलू सामान सस्ती कीमतों पर ले सकेंगे।

कृषि मंत्री पटेल ने अशोक का पौधा रोपा

कृषि मंत्री कमल पटेल ने ग्राम उंद्राखेड़ी में नवनिर्मित संपदा वेयरहाउस परिसर में अशोक का पौधा रोपा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!