पचमढ़ी। सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में इन दिनों नागद्वारी मेला चल रहा है और भोले के भक्तों की बड़ी संख्या यहां आ रही है। ऐसे में नियम से वाहन संचालन के लिए परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है, ताकि श्रद्धालु सुरक्षित यात्रा कर सकें।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह के निर्देश पर डीएसपी यातायात संतोष मिश्रा के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नागद्वारी मेले पचमढ़ी में चल रहे ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई।
जलगड़ी मार्ग तथा बस स्टैंड में ओवरलोड वाहन, शराब पीकर वाहन चलाना, अत्यधिक गति तथा अन्य धाराओं में वाहनों की जांच में कुल 14 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 10800 हजार का समन शुल्क वसूला। आरटीओ तथा यातायात पुलिस लगातार नियम विरुद्ध चलने वाले वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही करती रहेगी।