अवैध रेत परिवहन के दो मामलों में डेढ़ माह बाद एफआईआर

Post by: Poonam Soni

सिवनी मालवा। रेत के अवैध परिवहन (Illegal transport sand) मामले में खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला (Mineral Officer Shashank Shukla)की ओर से सैनिक रविन्द्र सिंह की शिकायत पर पुलिस ने डेढ़ माह बाद दो डंपर चालकों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 दिसंबर को सुबह 11:30 बजे सैलानी बाबा धरमकुंडी ढाबा के पास डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 2380 के चालक द्वारा अवैध रूप से अपने वाहन में रेत चोरी कर अवैध परिवहन कर ले जा रहा था। खनिज अधिकारी होशंगाबाद की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया। डंपर में मौजूद रेत की कीमत 60 हजार रुपए आंकी गई है।
इसी तरह से 20 दिसंबर 2020 को रात 1 बजे बानापुरा बायपास सिवनी मालवा से डंपर क्रमांक एमपी 09 एचएच 2542 का चालक कमलेश पाल, निवासी ललितपुर अपने डंपर से रेत भरकर अवैध परिवहन करके ले जा रहा था। इस डंपर में भरी रेत की कीमत भी 60 हजार रुपए आंकी गई है। दोनों ही मामलों में आ 29 जनवरी 2021 को दोपहर में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!