भाजपा नेता कैलाश रैकवार के मकान में आग, लाखों का नुकसान

भाजपा नेता कैलाश रैकवार के मकान में आग, लाखों का नुकसान

इटारसी। आज रात करीब 8 बजे नई गरीबी लाइन स्थित भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता कैलाश रैकवार (Kailash Rackwar) के मकान में लगी आग में किरायेदार राहुल यादव (Rahul Yadav) के घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। राहुल के पास न तो पहनने के कपड़े बचे, न सोने के बिस्तर ना ही खाने का अनाज। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद दो दमकलों और एक टैंकर की मदद से पानी डालकर आग बुझाई गई। घटना में दोनों परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

आग की सूचना मिलने पर मौके पर विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), वरिष्ठ नेता विश्वनाथ सिंघल (Vishwanath Singhal), एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी (Madan Singh Raghuvanshi), नर्मदांचल पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare), सांसद प्रतिनिधि मनोज पोपली (Manoj Popli), पार्षद मनजीत कलोसिया (Manjeet Kalosia), अभिषेक तिवारी (Abhishek Tiwari), राहुल चौरे (Rahul Choure) पहुंचे और राहत और बचाव कार्यों को अपनी निगरानी में कराया। विधायक डॉ. शर्मा ने दोनों अग्नि प्रभावित परिवारों को आश्वस्त किया है कि परिवार को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, शासन प्रशासन से मिलने वाली मदद दिलायी जाएगी।

तत्काल पहुंची दमकल

आग की सूचना मिलने पर तत्काल नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने न सिर्फ दमकल भेजी, बल्कि वे भी साथ ही पहुंच गये। इस दौरान बिजली कंपनी के एई अखिलेश कनोजिया को कॉल करके बिजली बंद करायी गयी और फिर दमकल से पानी डाला गया। दरअसल, मकान के ऊपरी हिस्से में जहां आग लगी थी, वहां लोहे की रैलिंग और टीन की छत होने के कारण करंट फैल गया था, बिजली बंद होने के इंतजार में दस मिनट देर से राहत कार्य प्रारंभ हो सका। करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!