---Advertisement---

VIDEO : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में आग, इलाका सील, जानकारी से परहेज

By
On:
Follow Us

इटारसी। पड़ोसी जिले हरदा में पटाखा फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से लगी आग के बाद कई किलोमीटर तक धमाके और धरती में कंपन महसूस किया गया। हरदा के निवासियों के मुताबिक धमाके इतने तेज थे कि लोग कांप उठे और भगदड़ मच गयी। घटना के बाद प्रशासन ने पूरे क्षेत्र को सील कर दिया है जिससे कोई खबर बाहर नहीं आ पा रही है। किसी को घटना स्थल के आसपास भी नहीं जाने दिया जा रहा है, अत: फिलहला जानमाल का कितना नुकसान हुआ है, पता नहीं चला है।

हरदा से पत्रकार रोहित तिवारी के अनुसार घटना में न सिर्फ धमाके बल्कि धरती में इतना कंपन हुआ कि कई मकानों में दरारें आ गयीं और घर में रखे सामान गिर गये। घटना स्थल को प्रशासन ने सील कर दिया है, किसी को आसपास भी जाने नहीं दिया जा रहा है। दमकलें आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। धमाकों को देखकर लगता है कि कई लोगों की जान जोखिम में होगी। हताहतों का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।

किसान मोहित बादर के अनुसार बैरागढ़ क्षेत्र में स्थित मगरधा रोड पर पटाखा फैक्ट्री में आग लगी है, धमाकों के बाद उनके पास रहटगांव, सिवनी मालवा, खिरकिया और अन्य जगहों से टेलीफोन काल आ रहे हैं। बाहर के लोगों को पहले तो भूकंप आने का अंदेशा था, लेकिन अब ज्यादातर लोगों को घटना की जानकारी मिलने लगी है। प्रशासन की प्राथमिकता पहले आग बुझाकर हताहतों को उपचार उपलब्ध कराना है, इसके बाद ही जानकारी निकलकर सामने आ सकती है।

मौके पर कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार सहित संपूर्ण प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में लगा है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नागरिक धैर्य का परिचय दें और घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस को रास्ता दें, जरूरत पडऩे पर घायलों के लिए खून का इंतजाम करने में सहयोग करें। घायलों को अस्पताल ले जाने के हरदा सहित आसपास के शहरों से एम्बुलेंस तथा आग बुझाने दमकल बुलायी गयी हैं।

हरदा फटाका फैक्ट्री में विस्फोट के मामले को लेकर भोपाल में भी अलर्ट जारी किया गया है। एम्स और हमीदिया अस्पताल में बेड रिजर्व किए गए हैं। भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने एम्स और जीएमसी में बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिये हैं। बोर्न प्लास्टिक सर्जन को ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश हैं जबकि भोपाल से भी हरदा 108 एम्बुलेंस भेजी जा रही हैं। खंडवा और होशंगाबाद से भी हरदा पहुंच रही एंबुलेंस। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी पूरे मामले को लेकर निगरानी कर रहे हैं।

हरदा के पटाखा फैक्ट्री में हुई भीषण दुर्घटना के लिए नर्मदापुरम कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार तत्काल तीन एंबुलेंस और 6 फायर ब्रिगेड हरदा के लिए रवाना की जा चुकी हैं। रेस्क्यु हेतु ®v pc,1 HI और 19 एसडीआरएफ जवानों को आपदा सामग्री – फायर ऐक्सीम्यूसर, फायर एंट्री शूट, सर्च लाइट, स्ट्रेचर, हेलमेट, ब्रीथिंग अप्रेटस सेट आदि राहत सामग्री सहित ट्रेवलर बस एमपी 02 एवी 6663 और एमपी 02 एवी 8014 रेस्कू वाहन सहित रवाना किए गए हैं।

Rohit Nage

Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!