इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के पांच गेट खोल दिये गये हैं। बता दें कि बांध फुल हो गया है और अब भी बांध में लगातार पानी आ रहा है। आगामी दो दिन में हैवी रेनफाल (Heavy Rainfall)की संभावना को देखते हुए बांध को थोड़ा खाली करने के लिए बांध के पांच गेट चार-चार फीट खोलकर 35520 क्यूसेक (Cusack) पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध प्रबंधन (Dam Management) से मिली जानकारी के अनुसार आगामी दो दिनों में भारी बारिश के आसार बन रहे हैं, ऐसे में बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ेगा। अत: उच्च स्तर पर निर्णय लेकर बांध के पांच गेट खोले गये हैं। सूत्र बताते हैं कि उधर जबलपुर (Jabalpur) क्षेत्र में भी बारिश तेज होने से बरगी (Bargi) के गेट खोले जा सकते हैं, ऐसे में नर्मदा (Narmada) के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हो सकती है। जब तक बरगी के गेट खोले जाएंगे, तवा से काफी पानी निकालकर जलस्तर को मेंटेन किया जा सकेगा और दोनों बांध का पानी एकसाथ नर्मदा में नहीं पहुंचेगा।