दौड़ी गांव में मछली का शिकार का प्रयास करते पांच लोगों को पकड़ा, 60 किलो जाल जब्त

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। केसला पुलिस (Kesla Police) ने मत्स्याखेट के प्रतिबंधित अवधि में मछली का शिकार करने का प्रयास करते दौड़ी गांव से 1.5 किलोमीटर दूर जंगल में पांच लोगों को पकड़ा है। उनसे मछली का शिकार करने वाला 60 किलो जाल और तीन मोटर सायकिल जब्त की हैं। मोहम्मद आरिफ अंसारी (Mohammad Arif Ansari) क्षेत्रीय प्रंधक मध्यप्रदेश मत्स्य महासंघ मर्यादित भोपाल (Bhopal) की ओर से केसला थाने में शिकायत दर्ज हुई है।

मामले में गुलशन (Gulshan) पिता प्रकाश कहार (Prakash Kahar) 28 वर्ष, सुनील (Sunil) पिता प्रेमदास कहार (Premdas Kahar) 46 वर्ष, प्रकाश (Prakash) पिता सीताराम कहार (Sitaram Kahar) 48 वर्ष, कमलेश (Kamlesh) पिता दुर्गा कहार (Durga Kahar) 39 वर्ष और निखिल (Nikhil) पिता सुनील कहार (Sunil Kahar) 18 वर्ष के खिलाफ मप्र फिशरीज एक्ट 1948 व नवीन मत्स्योद्योग अधिनियम 1972 की धारा 3/2 व मप्र मध्यक्षेत्र संशोधन अधिनियम 1981 की धारा 5 के अंतर्गत पकरण पंजीबद्ध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!