---Advertisement---
City Center
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

बाढ़ पीड़ितों को शीघ्र मिले अनाज: कांग्रेस

By
On:
Follow Us

इटारसी। बाढ़ पीडि़तों (Flood Victims) को शासन द्वारा घोषित अनाज देने की मांग लेकर कांग्रेस ने आज एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) को एक ज्ञापन दिया। कलेक्टर के नाम ज्ञापन में पूर्व गृह उपमंत्री विजय दुबे काकूभाइ्र (Former Home Minister Vijay Dubey Kakubhai) ने कहा कि नगर पालिका के वार्डों में चेक का वितरण तो हो गया। लेकिन, शासन द्वारा घोषित अनाज अब तक नहीं दिया गया है। उन्होंने दीपावली से पूर्व अनाज वितरण करने की मांग की है।
इस अवसर पर जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष माधवी मिश्रा (District Women’s Congress President Madhavi Mishra), वरिष्ठ कांग्रेसी अर्जुन सिंह ठाकुर (Senior Congressman Arjun Singh Thakur), नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर (Municipal Congress Committee President Pankaj Rathore), नगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा भदोरिया (Nagar Mahila Congress President Seema Bhadoria), पूर्व सेवादल प्रमुख अवध पांडेय (Former Seva Dal chief Awadh Pandey), उत्सव दुबे (Utsav Dubey), असंगठित कामगार जिलाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा(Unorganized worker District President Narendra Verma), आईटी सेल नगर अध्यक्ष संजय वर्मा (IT cell city president Sanjay Verma), कांग्रेस आईटी सेल महासचिव राहुल दुबे (Congress IT Cell General Secretary Rahul Dubey), पंकज पटेल, कांग्रेस अनुसूचित जाति नगर अध्यक्ष सोनू बकोरिया, नारायण सिंह राजपूत, नरेश चौहान, अभा मजदूर संघ जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल बामने, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ जिला महासचिव नंदकिशोर शर्मा, महिला कांग्रेस से रश्मि चौहान, निहकत गोलंदाज, समीना शाह, शशि साहू, उत्कर्ष दुबे, मनमोहन यादव, दिलीप गोस्वामी, अब्दुल जहूर खान, केशव शर्मा, इरफान खान, विक्रम मोहनिया, अनूप चौहान, विवेक चौहान, आशीष मेहरा, हैप्पी चौधरी, अरविंद पटेल, आशुतोष चौधरी आदि मौजूद थे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Nagar Palika Narmadapuram

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Narmadanchal News
Privacy Overview

This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.