बापू प्रवास स्मृति कक्ष में महात्मा गांधी को याद कर पुष्प अर्पित किये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। सेठ लख्मीचंद गोठी धर्मशाला इटारसी (Seth Lakhmichand Gothi Dharamshala Itarsi) मेें बापू प्रवास स्मृति कक्ष में महात्मा गांधी की पुण्य स्मृति में वरिष्ठ नागरिक मंच इटारसी (Senior Citizens Forum Itarsi) के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर याद किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure) ने कहा कि गांधी के विचारों का अनुसरण कर देश उन्नति कर रहा है।

सुधीर गोठी (Sudhir Gothi) ने कहा कि गर्व की बात है कि महात्मा गांधी ने इस शहर की गोठी धर्मशाला में विश्राम किया और संदेश लिखा कि स्वच्छता से रहने वाले हरिजनों को आश्रय दिया जाता है। इस अवसर पर कश्मीर सिंह उप्पल, विनोद सीरिया, राजकुमार दुबे, नीलेश चौधरी, विनीत चौकसे उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!