इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व(Subdivisional officer revenue) एवं नगर पालिका(Nagarpalika) में प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी(Madan Singh Raghuwanshi) ने आज नगर पालिका(Nagarpalika) में राजस्व, स्वच्छता विभाग(Sanitation department) की मीटिंग ली। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले(Hemeshwari Patle), राजस्व निरीक्षक भरत लाल सिंघावने(Bharat laal singhabne), विकास वाघमारे(Vikas Vaghmare), स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी(R.k Tiwari), सहित शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
एसडीएम रघुवंशी ने राजस्व बढ़ाने और स्वच्छता पर विशेष जोर देते हुए दोनों विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से कहा कि वे इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि राजस्व को और बढ़ाए जाने की जरूरत है। शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण रघुवंशी ने सफाई व्यवस्था पर भी विशेष जोर देने के लिए स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी से विशेष अभियान चलाने को कहा। इसी तरह तकनीकी अमले को निर्देश दिया कि शहर में निर्माण कार्यों पर नजर रखें और सड़कों पर पड़े रहने वाले मटेरियल पर ध्यान देकर उसे हटवाए और जो लोग नहीं मानते हैं, उन पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। श्री रघुवंशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के विषय में भी जानकारी ली और कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।