इटारसी। शालेय 19 वर्षीय राज्य स्तरीय फुटबॉल बालक प्रतियोगिता (State Level Football Boys Competition) के लिए नर्मदा पुरम (Narmada Puram) के 18 खिलाडिय़ों की टीम रवाना हो चुकी है। टीम में खिलाड़ी इटारसी (Itarsi) के भी हैं जो फाइटर फुटबाल क्लब (Fighter Football Club) के हैं। इसके अलावा रेलवे बॉयज फुटबॉल क्लब (Railway Boys Football Club) के अक्षत तिवारी पुत्र प्रीतम तिवारी इस टीम के कप्तान बने हैं।
फाइटर फुटबॉल क्लब के 4 खिलाड़ी शिवम महाले, अंकुश दयाल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटारसी (Government Boys Higher Secondary School Itarsi), विपुल लोट और मयंक शर्मा जीनियस प्लानेट स्कूल (Genius Planet School) इटारसी के हैं। इसके अलावा पिपरिया (Pipariya), पचमढ़ी (Pachmarhi), हरदा (Harda), बैतूल (Betul) जिले के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों का चयन स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। नर्मदापुरम संभाग की टीम इटारसी (Itarsi) से अनूपपुर के लिए कोच उमेश बरैया के साथ जा चुकी है।
फाइटर फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष सत्यम अग्रवाल, निपुण गोठी, अजय चौधरी, पंकज गोयल संभागीय अधिकारी अश्वनी मालवीय, फुटबॉल खेल के सचिव दीपक परदेसी, किशोर पांडे, रितेश शर्मा, महेश कुशवाहा, महेंद्र मालवीय, प्रीतम तिवारी, योगेश लाल, पवन उसरेठे, तोशिब खान एवं हेड कोच भागवत सिंह राजपूत ने पूरी टीम को जीत एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। जीनियस प्लेनेट स्कूल के फुटबॉल कोच कृष्णा साहू एवं अन्य खिलाडिय़ों ने इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दी।