खेल मंत्री ने की वाटर स्पोर्ट्स (Water sport) की आगामी खेल प्रतियोगिताओं की समीक्षा
भोपाल। वाटर स्पोर्ट (Water sport) की सभी विधाओं में खिलाड़ियों (Players) को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण (High level training) दिलाने के लिए फॉरेन कोच की सेवाएं ली जाएं तथा आवश्यकता अनुसार खेल उपकरण क्रय किए जाएं। यह निर्देश खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वाटर स्पोर्ट्स की आगामी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी की समीक्षा के लिए आयोजित एक बैठक में दिए। बैठक में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित अन्य अधिकारी, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के सेलिंग प्रशिक्षक जीएल यादव, कयाकिंग कैनोइंग प्रशिक्षक पीयूष बरोई, देवेंद्र गुप्ता एवं सेलिंग के सहायक प्रशिक्षक अनिल शर्मा उपस्थित थे।
बैठक में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Sports Minister Yashodhara Raje Scindia) ने खेल प्रशिक्षकों से आगामी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की जानकारी प्राप्त की और कहा कि खिलाड़ियों के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और खेल सुविधाओं में कोई कमी बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने वर्ष 2021 में होने वाली वाटर स्पोर्ट्स की सभी विधाओं में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं तथा ओलंपिक हेतु रीजनल क्वालिफिकेशन की तैयारी की सिलसिलेवार समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।
बैठक में रोइंग कोच कैप्टन दलबीर सिंह (Rowing coach Captain Dalbir Singh) ने खेल मंत्री को अवगत कराया कि ओलंपिक क्वालीफिकेशन, एशियन चैंपियनशिप एवं एशियन गेम्स की तैयारी के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण यसाईं द्वारा भोपाल में 21 दिसंबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक रोइंग खिलाड़ियों का इंडिया कैंप आयोजित किया गया है जिसमें वाटर स्पोर्ट्स रोइंग अकादमी की सात बालिका खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।