इटारसी। मुख्य वन संरक्षक, वनमंडलाधिकारी और उप वन मंडलाधिकारियों के निर्देशानुसार, वन विभाग की टीम ने आज नर्मदापुरम और बानापुरा परिक्षेत्रों में संचालित दो लकड़ी उद्योगों पर औचक निरीक्षण और जांच की कार्रवाई की। स्टॉक रजिस्टर और मौके पर मौजूद लकड़ी के स्टॉक में भारी अनियमितता पाए जाने पर दोनों प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है।
फाइन वुड इंडस्ट्रीज, नर्मदापुरम में मुख्य वन संरक्षक नर्मदापुरम एवं वन मंडलाधिकारी नर्मदापुरम एवं उप वन मंडलाधिकारी नर्मदापुरम के निर्देशन में। जांच के दौरान, स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक का मिलान करने का प्रयास किया गया, लेकिन मशीन संचालक द्वारा बिल बुक उपलब्ध नहीं कराई गई। बिल बुक न मिलने के कारण मिलान संभव नहीं हो सका। इस गंभीर अनियमितता के चलते, दोनों मशीनें और पूरे कैंपस को पूरी तरह सील कर दिया गया है।
जय भीलटदेव फर्नीचर मार्ट, बानापुरा पर कार्रवाई में मुख्य वन संरक्षक नर्मदापुरम के मार्गदर्शन और वनमंडलाधिकारी नर्मदापुरम एवं उप वनमंडल अधिकारी सिवनी मालवा के निर्देशन में मौके पर स्टॉक जांचने पर सागौन लट्ठे 650 नग (13.658 घन मीटर), सागौन चिरान: 206 नग (1.962 घन मीटर)। मौके पर मौजूद सागौन काष्ठ और लेखा जोखा का स्टॉक रजिस्टर और बिल बुक से मिलान किया गया। जांच में स्टॉक रजिस्टर, बिल बुक और मौके के स्टॉक के बीच मिलान नहीं हो सका। लेखा जोखा में अनियमितता पाए जाने के कारण, वनमंडल अधिकारी नर्मदापुरम के आदेश के तहत फर्नीचर मार्ट को सील बंद कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में जांच जारी है।








