रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

कॉलेजों में रैगिंग रोकने जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन

नर्मदापुरम। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले में एक जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन किया जाना है। कलेक्टर सोनिया मीना ने जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन किया है। समिति में कलेक्टर अध्यक्ष, विश्वविधालय, कालेज, संस्थान के प्रमुख, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (एडीएम), स्थानीय मीडिया के प्रतिनिधि, जिला स्तरीय गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, छात्र संगठनों के प्रतिनिधि, स्थानीय पुलिस रहेंगे।

कलेक्टर सुश्री मीना ने पुलिस अधीक्षक, जनसंपर्क अधिकारी, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय से कहा है कि वे 3 दिन में मीडिया प्रतिनिधि, जिला स्तरीय गैर सरकारी संगठन एवं छात्र संगठनों के प्रतिनिधि तथा स्थानीय पुलिस के प्रतिनिधि आदि के नामों के प्रस्ताव कार्यालय कलेक्टर नर्मदापुरम को अनिवार्य रूप से प्रेषित करना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तरीय एंटी रैगिंग समिति का गठन नियमानुसार निर्धारित समयसीमा में किया जा सके।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News