इटारसी। 27 मई हो शनि जयंती मनायी जाएगी। शनि जयंती के अवसर पर प्राचीन शनि मंदिर पुरानी इटारसी में अनेक धार्मिक आयोजन होंगे। आयोजन को लेकर बुधवार को प्राचीन श्री शनिदेव मंदिर पुरानी इटारसी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री शनि जयंती मनाने को लेकर चर्चा हुई।
इस अवसर पर श्री शनि मंदिर समिति का गठन किया जिसमें अध्यक्ष रूपकिशोर जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अजय शुक्ला, उपाध्यक्ष नवल सिंह चौहान, श्री मौर्या, सचिव सतीश जोशी, सहसचिव राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राधा सतीश जोशी, मीडिया प्रभारी इन्द्रपाल सिंह को नियुक्त किया है।
इसी के साथ ही समिति सदस्यों में नरेश चौहान, मनीष चौधरी, राजा यादव, शक्ति रैकवार को शामिल किया गया है। समिति में महत्वपूर्व जिम्मेदारी गोपाल सिद्धवानी को दी गई है। मंदिर की सभी व्यवस्था पर गोपाल सिद्धवानी की नजर होगी।