नर्मदापुरम। भारतीय जनता पार्टी के कमलपुष्प अभियान (Kamalpushp Abhiyan) के अंतर्गत शुक्रवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता पं. गिरिजाशंकर शर्मा (Pt. Girijashankar Sharma) का शाल श्रीफल से सम्मान किया।इस अवसर पर संगठन जिला प्रभारी राकेश जादौन (Rakesh Jadaun) ने कहा कि पार्टी के प्रति अपना समर्पण देने वाले वरिष्ठों नेताओं से कार्यकर्ताओं को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हुए इन वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का कार्य किया। कमलपुष्प अभियान के जिला प्रभारी लोकेश तिवारी ने बताया कि इस अभियान में पार्टी के उन वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया जा रहा है जिन्होंने पार्टी की स्थापना से लेकर अब तक पार्टी को खड़ा करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी (Rajesh Tiwari), वरिष्ठ नेता महेंद्र चौकसे (Mahendra Choukse), केशव उर्मिल (Keshav Urmil), महामंत्री अनुराग तिवारी (Anurag Tiwari), नगरमंत्री मनीष परदेशी (Manish Pardeshi), राहुल पटवा (Rahul Patwa), मनीष शर्मा (Manish Sharma), श्रीराम सागर (Shriram Sagar) उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कमलपुष्प अभियान के अंतर्गत पूर्व विधायक का किया सम्मान


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com