नर्मदापुरम। 13/5 एमपी बटालियन (MP Battalion) से संबद्ध समेरिटंस सीनियर सैकंड्री स्कूल नर्मदापुरम (Samaritans Senior Secondary School Narmadapuram) के जेडीजेडब्ल्यू एनसीसी के लगभग 110 कैडेट्स ने आज 68 वे मध्य प्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day), सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti) को बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाई।
कार्यक्रम के तहत स्कूल कैम्पस से एक रैली आयोजित की, जिसे संस्था निर्देशक डॉ. आशुतोष शर्मा (Dr. Ashutosh Sharma) के निर्देशन में प्राचार्य प्रेरणा रावत (Prerna Rawat) ने रवाना किया। इस रैली में उप प्राचार्य राजेंद्र रघुवंशी (Rajendra Raghuvanshi), एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव (Pradeep Yadav), एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव (Vijay Prakash Srivastava), आदि उपस्थित रहे। बाद में सीपीएल अनमोल जैन (Anmol Jain) एवं हर्ष गौर (Harsh Gaur) ने स्थापना दिवस एवं वल्लभ भाई के जीवन पर प्रकाश डाला।