कुल 4 पॉजिटिव से राहत, भोपाल सैंपल नहीं जाएंगे, चिंता की बात

Post by: Poonam Soni

इटारसी। रविवार को केवल चार लोग पॉजिटिव(Positive) आए हैं, इनमें से भी इटारसी शहर का केवल एक मरीज है, शेष तीन आसपास के ग्रामीण अंचल के हैं। पॉजिटिव की संख्या में कमी राहत की बात है। लेकिन, एक चिंता की खबर यह है कि अब कोई सेंपल भोपाल नहीं भेजे जाएंगे। यानी, अब उतने ही सेंपल होंगे, जितने टेस्ट इटारसी में हो सकें। ऐसे में लोगों को परेशानी होगी।

डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Govt Hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी(Dr. Ak Shivani) ने बताया कि आज 35 सेंपल लिये थे। इनके टेस्ट इटारसी में हुए और चार पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यहां ट्रूनॉट से टेस्ट नहीं हो रहे हैं बल्कि रैपिड एंटीजन टेस्ट(Rapid antigen test) हो रहे हैं, जिससे एक घंटे के भीतर रिपोर्ट मिल रही है। जब इटारसी में ही टेस्ट होंगे तो जाहिर है, सेंपलिंग भी उतनी ही होगी, जितने टेस्ट हो सकें। ऐसे में लक्षण वाले मरीजों की सेंपलिंग में भी देरी होगी और टेस्ट की गति भी कम होगी। लक्षण वाले मरीजों के टेस्ट जितनी देरी से होंगे, जोखिम उतना अधिक बढ़ेगा, जो शहर के लिए चिंता का विषय है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!