इटारसी। इटारसी क्रिकेट संघ और केडबरी क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में एकलव्य इंटरनेशनल के सहयोग से क्रिकेट कोचिंग शिविर एकलव्य स्कूल ग्राउंड पर आरंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन स्कूल स्पोट्र्स फ्लेग होस्टिंग और राष्ट्र गान गाकर किया।
इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र पाल सिंह जग्गी ने बताया कि एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल में निशुल्क क्रिकेट कोचिंग कैंप में जिन बच्चों को इटारसी से या यार्ड से एकलव्य स्कूल जाना है, उनके लिए बस की व्यवस्था की गई है। इटारसी के बच्चों के लिए बस सुबह 6: 45 बजे नीलम होटल के सामने आएगी, जिन बच्चों को भी कैंप में आना है, वह बस में आ सकता है, बस की सेवा निशुल्क है।
उद्घाटन में इटारसी क्रिकेट संघ के अध्यक्ष एसपीएस जग्गी, स्कूल डायरेक्टर रशमीत सिंह जग्गी, एशियाड खिलाड़ी आराध्य तिवारी के पिता दीपक तिवारी, अग्निहोत्री गार्डन के मालिक मुकेश अग्निहोत्री, कोच सोनू चौरसिया, सुनील औरंगाबादकर, कोच राजीव दुबे, इरफान अली, कपिल सिंगारे आदि लोग उपस्थित थे।
पहले दिन कैंप में 70 बच्चों ने हिस्सा लिया। उन्हें फिटनेस, कैच प्रेक्टिस, बैटिंग बॉलिंग प्रेक्टिस करायी, उसके बाद बीसीए और एकलव्य अकादमी के मध्य 15-15 ओवर का मैच खेला गया। एकलव्य स्कूल ने मैच 17 रनों जीत लिया।