इटारसी। राष्ट्रीय आयुष मिशन (National AYUSH Mission) के अंतर्गत शासकीय होम्योपैथी औषधालय (Government Homeopathy Dispensary) (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) केसला (Kesla) में जिला आयुष अधिकारी डॉ विमल गढ़वाल (Dr. Vimal Garhwal) के निर्देशन में होली चौक ग्राम केसला में जरावस्था (वृद्धावस्था) स्वास्थ्य शिविर का नि:शुल्क आयोजन किया। शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें हीमोग्लोबिन (Hemoglobin), शुगर (Sugar) और बीपी की जांच की गई। होम्योपैथी (Homeopathy) और आयुर्वेदिक औषधि (Ayurvedic Medicine) वितरित की गई।
इन रोगों का नि:शुल्क उपचार किया, होम्योपैथी और आयुर्वेदिक औषधि वितरित की गई
वृद्ध जनों के रोग जोड़ों का दर्द, वात रोग, स्वांस रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अर्श, श्रवण रोग, त्वचा रोग, खून की कमी, दातों के रोग, उदर रोग और अन्य रोगों के लिए होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक औषधियां वितरित की गई। वृद्ध जनों में पुरुष 52, महिला 67 सहित कुल 119 मरीजों का उपचार किया शिविर में कुल 177 रोगियों का पंजीयन किया गया था।
शिविर में होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद सागर, आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी जयश्री बारस्कर, होम्योपैथिक कंपाउंडर श्रीमती सविता ठाकुर, आयुर्वेद कंपाउंडर ईश्वरी चौधरी, औषधालय सेवक सुंदरलाल, संतोष परते, एएनएम शालनी चरन, आशा कार्यकर्ता वैजयंती, आशा सुपरवाइजर जाया साहू, पीटीएस दशरथ चौधरी ने अपना योगदान दिया।