कल से श्री द्वारिकाधीश मंदिर में बहेगी श्रीराम की भक्ति सरिता

Post by: Rohit Nage

इटारसी। श्री राम जन्म महोत्सव समिति (Shri Ram Janma Mahotsav Committee) द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर (Dwarkadhish Bada Mandir) तुलसी चौक (Tulsi Chowk) में 59 वर्ष में प्रभु श्री राम के नौ दिवसीय जन्म महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन 2 से 10 अप्रैल तक होगा।
बाल संत श्री शाश्वत महाराज (Bal Sant Shri Shashwat Maharaj) 2 अप्रैल को गुना से दोपहर 12 बजे इटारसी न्यास कॉलोनी स्थित वृंदावन पैलेस (Vrindavan Palace) पहुंचेंगे।

DWARIKASHEESAH

समिति के सदस्य वहां उनका जोरदार स्वागत करेंगे। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ पूरे कार्यक्रम के संयोजक हैं। उन्होंने बताया कि चैती चांद (Chaiti Chand) के पुनीत अवसर पर श्री द्वारकाधीश मंदिर परिसर में पूज्य सिंधी पंचायत की शोभायात्रा का परंपरानुसार स्वागत किया जाएगा। शोभा यात्रा सायंकाल 6 से 7 के बीच मंदिर परिसर पहुंचेगी। 2 अप्रैल को दोपहर 1 बजे से श्रीरामचरितमानस (Shri Ramcharitmanas) के नवहान पारायण प्रारंभ होंगे। प्रवचन प्रतिदिन रात्रि 7:30 बजे से 10:30 बजे तक होंगे। समिति के मुख्य संरक्षक डॉ सीतासरन शर्मा, संरक्षक प्रमोद पगारे, अध्यक्ष सतीश अग्रवाल सावरिया, सचिव अशोक शर्मा अधिवक्ता, कोषाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा एवं समस्त पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं से आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!