इटारसी। हरिओम संस्था इटारसी(Hariom Sanstha Itarsi) ने शांति धाम(Shanti Dham) शमशान घाट जनभागीदारी समिति के सहयोग से पिछले 1 सप्ताह में 4 जरूरतमंद व्यक्तियों का अंतिम संस्कार(Funeral) कराया गया। जिसमें नाले मोहल्ले क्षेत्र के दो, मालवीय गंज और न्यास कॉलोनी के एक-एक शामिल हैं। सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के अंतिम संस्कार में हरिओम संस्था के डॉ धीरज पाठक, मनोज सारन एवं गोपाल सिद्धवानी द्वारा निरंतर सहयोग किया जा रहा है। आज शुक्रवार 9 अक्टूबर को भी नाला मोहल्ला क्षेत्र के एक जरूरतमंद व्यक्ति का अंतिम संस्कार कराया गया।
एक सप्ताह में 4 जरूरतमंदों की अंत्येष्टि करायी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com