हर वार्ड में बनाए जाएंगे कलेक्शन पॉइन्ट(Collection point), उत्सवों में कोविड संबंधी सभी सावधानियां बरतने की अपील
बैतूल। गणेश उत्सव(Ganesh utsav) को लेकर शहर में सभी जगह उत्सव का माहौल है। लेकिन इस बार सभी भक्तों ने बप्पा को अपने घर पर ही विराजमान किए है। वहीं 10 दिनों के बाद गणेश विसर्जन(Ganesh Visarjan) करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंध रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि आगामी गणेश उत्सव एवं अन्य त्यौहारों के अवसरों पर कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए आवश्यक है कि हम त्यौहार घर पर ही मनाएं। उन्होंने अपील की है कि कोरोना संबंधी सभी सावधानियां मास्क(Mask) लगाने। सोशल डिस्टेंसिंग(Social distancing) रखने आदि का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर मूर्तियों की स्थापना, ताजिए निकाले जाना आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए घर पर स्थापित प्रतिमाओं आदि का सार्वजनिक स्थलों पर विसर्जन भी प्रतिबंधित रहेगा।
वार्ड में बनेगें कलेक्शन पॉइन्ट,(Collection point)
विसर्जन के लिए हर वार्ड, क्षेत्र में कलेक्शन पॉइन्ट(Collection point) बनाए जाएंगे। जहां पूरे सम्मान एवं पवित्रता के साथ गणेश प्रतिमाओं को एकत्रित किया जाएगा। इसके उपरांत स्थानीय निकाय उन्हें विसर्जन स्थलों पर ले जाकर विसर्जित करेंगे। उन्होंने इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस(Chief Secretary Iqbal Singh Bains) को जिलों को विस्तृत गाइड लाइन जारी करने के निर्देश दिए।