इटारसी। पुलिस (police) ने ओडिशा (odisha) निवासी दो युवकों ने 12 किलोग्राम गांजा (ganja) जब्त किया है। गांजे की कीमत करीब 3 लाख रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरण सिंह (Gurkaran Singh) के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह (Awadhesh Pratap Singh) तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महेंद्र सिंह चौहान (Mahendra Singh Chauhan) के निर्देशन, थाना प्रभारी इटारसी के नेतृत्व में नशा मुक्ति के खिलाफ चल रहे अभियान में थाना इटारसी ( Itarsi) को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों के पीठ पर टंगे बैग पर संदेह होने से तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया। एक व्यक्ति श्यामलाल निहाल पिता जालंधर उम्र 33 साल निवासी ग्राम बालिछेड़ा थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी ओडिशा के पीठ पर टंगे बैग में 12 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं उसके साथी विश्वा पिता रूसू नाग उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कालिया कुंडल थाना जूनागढ़ जिला कालाहांडी उड़ी पीठ पर टंगे बेग से 8 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कुल 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
गांजे की कीमत 3 लाख रुपए बतायी गयी है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार कर गहन पूछताछ की जा रही है।