नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा बारिश पूर्व बड़े नाले नालियों का स्वच्छता अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है। रविवार को होमगार्ड आफिस और छोटी बजरिया क्षेत्र के नाले नालियों की सफाई की जा रही है। जिसमें प्लास्टिक की बाटल, पालिथिन और थर्माकाल जैसा कचरा निकाला जा रहा है। यह स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी और उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। नगर के सभी बड़े नाले नालियों का साफ किया जा रहा है। नालों से पालिथिन, प्लास्टिक और थर्माकाल भारी मात्रा में निकल रहे हैं। जिन्हें टै्रक्टर ट्राली की मदद से ट्रेचिंग ग्राउंड पहुंचाया जा रहा है। उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
बारिश पूर्व नगर के नाले नालियों की सफाई अभियान चलाया जा रहा है। छोटे बड़े सभी अतिक्रमण को हटाकर जेसीबी की मदद से सफाई कराई जा रही है। नगर को साफ स्वच्छ रखने के लिए स्वच्छता कर्मी तैनात किए गए हैं, उनकी मानिटरिंग की जा रही है। पन्नी पालिथिन नाले नालियों में न फैंकें नागरिकों और व्यापारीगणों से आग्रह किया है कि वे पन्नी, पालिथिन, प्लास्टिक की सामग्री और थर्माकोल जैसी सामग्री नाले नालियों में न फैंकें।
यह नाले नालियों में फंसकर जलमार्ग अवरूद्ध करते हैं। इसलिए अपने घर-दुकानों के सामने डस्टबिन अवश्य रखें। कचरा यहां वहां फैंक देने से आवारा मवेशियों का जमघट लगता है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना रहती है। सभी नगरवासियों से आग्रह है कि नगरपालिका द्वारा चला जा रहे स्वच्छता अभियान में सहयोग करें। नीतू महेंद्र यादव अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, नर्मदापुरम