गरीबरथ एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच के साथ चलेगी, इटारसी एवं हरदा के यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Post by: Rohit Nage

Maula Ali -Varanasi- Maula Ali Mahakumbh Mela special train will leave from Itarsi.

इटारसी। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात तथा प्रतीक्षा सूची को क्लीयर करने एवं यात्री सुविधा को बढ़ाने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली गाडी संख्या 12187/88 जबलपुर (Jabalpur)-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus)-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस का रेक अब आईसीएफ से एलएचबी में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।

पूर्व में यह गाडी 18 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी गरीब रथ कोच के साथ संचालित होती थी जो कि परिवर्तन पश्चात 20 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनोमी कोच के साथ संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर-छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस गरीबरथ एक्सप्रेस (Garibrath Express) में यह परिवर्तन अपने प्रारम्भिक स्टेशन जबलपुर से 05 अक्टूबर 2024 से और गाड़ी संख्या 12188 छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में यह परिवर्तन अपने प्रारंभिक स्टेशन छत्रपति महाराज शिवाजी टर्मिनस से 06 अक्टूबर 2024 से प्रभावी होगा।

error: Content is protected !!