इटारसी। श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज की महिला मंडल ने आज दयानंद सरस्वती आश्रम गुरुकुल तिलक सिंदूर में जाकर गुरुकुल में रहने वाले बच्चों को भोजन कराया एवं पौधरोपण किया। इस दौरान नींबू, मुनगा, पीपल, जाम, नीम, कनेर, पपीता, आम सहित 15 पौधे एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधारोपण किया। महिला मंडल ने सीड्स बॉल जंगल में डाले एवं महिला मंडल की मीटिंग हुई। साथ ही तिलक सिंदूर के भी दर्शन किए।
इस अवसर पर महिला मंडल अध्यक्ष अर्चना मालवीय, संरक्षक प्रभा मालवीय, वरिष्ठ सलाहकार अर्चना राजेंद्र मालवीय, निर्मला मालवीय, कोषाध्यक्ष संगीता मालवीय, उपाध्यक्ष रश्मि मालवीय, ललित मालवीय, सीमा विश्वकर्मा, सहसचिव विभा मालवीय, संगठन मंत्री अनुसूया मालवीय, संगीता मालवीय, मीनू मालवीय, रेखा मालवीय एवं सदस्य उपस्थित रहे।