होशंगाबाद। मप्र सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे (Shiv Choubey) ने अग्निहोत्री गार्डन में सामान्य वर्ग प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया।सामान्य वर्ग की इस प्रतिनिधि सभा में सामान्य वर्ग से आए हुए विभिन्न प्रतिनिधि उपस्थित थे, जिन्होंने मप्र सरकार को सामान्य वर्ग के कल्याण के कई सुझाव दिये। सामान्य वर्ग प्रतिनिधि सभा की शुरुआत भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुई।
मंच पर होशंगाबाद विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, आरएसएस विभाग प्रचारक शिवशंकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भवानीशंकर शर्मा, (Hoshangabad MLA Dr. Sitasaran Sharma, Sohagpur MLA Vijaypal Singh, former MLA Girijashankar Sharma, RSS department campaigner Shivshankar, former district panchayat president Bhawanishankar Sharma,) संपत मूंदड़ा, जिला सहकारी बैंक पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह राजपूत, कायस्थ महासभा के शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष केके थापक, समाजसेवी अरुण दीक्षित, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल, उमेश ठाकुर मौजूद थे।
इस अवसर पर मप्र सामान्य वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष शिव चौबे ने कहा कि सामान्य वर्ग समाज का सदैव की मार्गदर्शन करता आया है। सामान्य वर्ग के लिए मप्र सरकार और कल्याण के क्या कार्य करें, इसलिए इस सम्मेलन के माध्यम से आप सभी सामान्य वर्ग से आये प्रतिनिधियों से बात कर रहा हूँ। सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए मप्र की शिवराज सरकार संकल्पित है, इसीलिए पूरे मप्र में सामान्य वर्ग कल्याण आयोग इस प्रकार के सम्मेलन कर रहा है। इस सम्मेलन से जो भी निष्कर्ष निकलेगा वह मैं मुख्यमंत्री के समक्ष रखूंगा। प्रतिनिधि सभा का संचालन कायस्थ समाज प्रमुख राजीव खरे ने किया।
इन्होंने रखे सुझाव
सामान्य वर्ग के आरक्षण में सिर्फ सामान्य वर्ग के लोग ही चुनाव लड़े। सामान्य वर्ग को सिर्फ सामान्य वर्ग की कैटेगरी में रखने का प्रस्ताव सरकार लेकर आए।
– उमेश ठाकुर राजपूत समाज
सामान्य वर्ग के लोगों के सुझाव सुनने का सम्मेलन मप्र के इतिहास में पहली बार हुआ है।
– अरुण दीक्षित ब्राम्हण समाज
मप्र सरकार मंदिरों के पुजारीयों को मासिक वेतन देकर उनकी आर्थिक स्थिति सुधारे।
– केके थापक ब्राम्हण सभा
आज़ादी के बाद पहली बार किसी सरकार ने जिले में इस प्रकार का सम्मेलन कर सामान्य वर्ग की चिंता की है।
– संपत मूंदड़ा वैश्य महासभा
आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करें सरकार। देश में सबसे ज्यादा जनप्रतिनिधि सामान्य वर्ग से ही आते हैं।
– जितेंद्र राठौड़ राजपूत करनी सेना
कोविड काल के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में अन्य वर्गों को आयु में 5 वर्ष की छूट का लाभ दिया गया है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग के युवाओं को भी प्रतियोगी परीक्षा में 5 वर्ष की छूट का लाभ दे सरकार।
– विशाल दीवान सामान्य वर्ग युवा
कायस्थ समाज प्रतिभा को स्थान मिलना चाहिए।
– शैलेन्द्र नाथ श्रीवास्तव कायस्थ समाज