जीनियस के हर्ष का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ

Post by: Rohit Nage

Genius' Harsh selected for state level
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। लोक शिक्षण संचनालय द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में 14 वर्षीय बालक वर्ग (रोलर स्केटिंग) जो संभाग स्तरीय प्रतियोगिता बैतूल में आयोजित की गई थी उसमें जीनियस प्लेनेट स्कूल के छात्र हर्ष मालवीय ने सैकंड स्थान प्राप्त किया था।

संभाग के चयनकर्ता एवं जिला खेल अधिकारी द्वारा राज्यस्तर में चयनित खिलाडियों की सूची जारी की जिसमें हर्ष का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, यह प्रतियोगिता 3 से 7 नवम्बर तक ग्वालियर में आयोजित होगी।

हर्ष की इस उपलब्धि पर जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक मोहम्मद जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी, स्कूल प्राचार्य विशाल शुक्ला खेल शिक्षक कृष्णा साहू, सावन के साथ ही समस्त स्टाफ ने हार्दिक बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!